YouTube Clip, Short Clip Kya Hai, Kaise Share Kare Puri Jaankari Hindi Me | Technotok
Technotok : YouTube एक नए टूल YouTube clip की टेस्टिंग कर रहा है. इस टूल के तहत YOUTUBE वीडियो से छोटी क्लिप्स शेयर की जा सकती हैं. ये फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में है और कुछ ही क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है.
Today we are launching an experimental version of Clips on YouTube. Check out videos on the Creator Insider channel and test it out yourself!Clips are 5-60 sec, shareable, segments of content (Live\/VOD) that live on top of the original video.
YouTube Clip Kya Hai
YOUTUBE वीडियो से छोटी क्लिप्स शेयर की जा सकती हैं
Short Clip Kya Hai
YouTube clip से यूजर्स वीडियो से छोटी क्लिप शेयर कर सकते है. इसमें वीडियो क्लिप 5 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक की हो सकती है. आम तौर पर ऐसा करने के लिए यूजर्स को थर्ड पार्टी टूल्स या ऐप्स का यूज करना होता है. XDA की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी YouTube यूजर्स को किसी खास टाइम से शुरू होने वाले वीडियो शेयर करने की परमिशन देता है. यूजर्स वीडियो के किसी खास टाइम की क्लिप को शेयर कर सकते है. ये काफी यूजफुल है. लाइव यूट्यूब वीडियो के भी क्लिप शेयर किए जा सकते है.
See Also : Lightroom App Kya Hai? Ise Kaise Use Kare
YouTube Clip Kaise Share Kare
Short Clip क्लिप कैसे शेयर करें?
YouTube क्लिप-Short Clip शेयर करने का फीचर वैसे तो अभी लिमिटेड है. लेकिन इसे यूज करना आसान है. हम आपको कुछ स्टेप्स में बता रहे है कि URL से छोटी वीडियो क्लिप कैसे शेयर कर सकते है.
STEP 1
सबसे पहले YouTube पर उस वीडियो को ओपन करें जो शेयर करने लायक है.
STEP 2
उस वीडियो के नीचे कैंची जैसा क्लिप आइकन दिया गया होगा.
ये ऑप्शन सभी वीडियो में फिलहाल नहीं है.
STEP 3
इस आइकॉन पर क्लिक करने पर आपको क्रिएट क्लिप का ऑप्शन दिखेगा.
STEP 4
इसके बाद आप जो वीडियो देख रहे है उसका 5 और 60 सेकंड के बीच चूज कर सकते है.
STEP 5
उसके बाद क्लिप को एक टाइटल देकर शेयर क्लिप बटन पर क्लिक कर दें.
STEP 6
एक नए पैनल में आपको फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क पर वीडियो शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा.
STEP 7
आप क्लिप को एम्बेड या उसे ई-मेल भी कर सकते है. इसके अलावा आप चाहे तो क्लिप की लिंक को कॉपी करके जहां भी चाहे वहां मैन्युअली पेस्ट कर सकते है.
See Also : Mobile Me 3D Photo Kaise Banaye
Whatsapp par Origional size photo kaise bheje
PhotoLAb Kya Hai? Ise Kaise Use Kare
फिलहाल YouTube clip कुछ यूजर्स के लिए डेस्कटॉप और Android के YouTube ऐप दोनों उपलब्ध है. इसे जल्द ही पब्लिक किया जा सकता है.