Whatsapp par Original Size Photo Kaise Bheje| Technotok
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम अपने दोस्त को जब भी कोई फोटो Whatsapp से भेजते हैं तो वह Quality कम करके जाता है जिससे फोटो थोड़ा कम Quality का दिखाई देता है।
इसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए हम एक ऐसा Trick लेकर आये हैं | जिससे आपका फोटो एकदम Original Size में आपके दोस्त के पास जाएगा और एकदम अच्छी क्वालिटी का दिखाई
दोस्तो सबसे पहले अपना व्हाट्सएप को खोलें और वहां पर जा कर के आप File अटैचमेंट पर जाएं वहां पर आप डॉक्यूमेंट सलेक्ट करें। सलेक्ट करने के बाद आप अपना फोटो का सेलेक्ट करें और वहीं से सेंड करे|
यहां से भेजने के बाद आपका फोटो बिल्कुल Original क्वालिटी में आपके दोस्त के पास जाएगा जिसके साथ ही एकदम Clear Photo आपके मोबाइल से खींची हुई photos send होती है।
आप यहां से किसी भी तरह के फाइल को सलेक्ट कर सकते हैं। चाहे वह फोटो हो टेक्स्ट PDF डॉक्यूमेंट Doc File फाइल हो या म्यूजिक हो या PPT, जो भी Select करेंगे वह बिल्कुल Original Size मे send होगा |