Android Mobile ko LED TV se Kaise Jode| Technotok
एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल कालिंग, इंटरनेट सर्फिंग के अलावा गेमिंग, वीडियो और ऑडियो सुनने के लिए किया जाता है| एंड्राइड स्मार्टफोन की स्क्रीन छोटी होती है जिसके कारणवश मोबाइल पर मूवी या वीडियो देखने में ज़ादा आनंद नहीं आता| परन्तु आप अपने एंड्राइड फ़ोन को अपने LED TV से भी कनेक्ट कर सकते हैं| आइये जानें कैसे टीवी को बनाये स्मार्ट टीवी|
फ़ोन को टीवी से कनेक्ट करने के स्टेप्स
फ़ोन को टीवी से कनेक्ट करने के स्टेप्स अपने स्मार्टफोन को अपने led या HDTV से कनेक्ट करने के लिए आप निचे दिए हुए तीन तरीको में से कोई भी अपना सकते हैं:
Micro-HDMI केबल
सबसे पहला तरीका अपने tv को अपने एंड्राइड फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए है Micro-HDMI| यह एक प्रकार की केबल होती होती है जिसे आप led से व अपने फ़ोन से जोड़ते हैं| ऐसा करने से आप अपने एंड्राइड फ़ोन को अपने टीवी पर इस्तेमाल कर सकते हैं|
- सबसे पहले अपनी HDMI केबल को अपने मोबाइल के चार्जिंग स्लॉट में डालें और फिर केबल के दुसरे सिरे को TV के HDMI port में लगा कर कनेक्ट करें|
- इसके बाद स्क्रीन पर दर्शाये हुए तरीको का पालन कर आप फ़ोन की स्क्रीन टीवी पर शेयर कर सकते हैं|
Micro USB to HDMI Adapter
Micro USB to HDMI Adapter एक डिवाइस है जो की आपके टीवी से मोबाइल को जोड़ने में मदद करता है| लेकिन इसके लिए आपके टीवी में HDMI ऑप्शन होना आवश्यक है| इससे आपकी फ़ोन की स्क्रीन TV पर डिस्प्ले हो जाएगी| इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
- HDMI Adapter को अपने मोबाइल से जोड़ें|
- इसके बाद Adapter को HDMI की मदद से अपने LED TV से Connect करे|
Chromecast से कनेक्ट
Chromecast एक ऐसी डिवाइस है जिसके ज़रिये आप अपने स्मार्टफोन को TV पर चला सकते हैं| hdmi के बिना टीवी के लिए फ़ोन कनेक्ट करने के लिए कैसे स्टेप्स का प्रओग करें तो chromecast आपके इस्तेमाल के लिए बिलकुल सही हैं|
- सबसे पहले Chromecast को TV में दिए हुए USB पोर्ट में insert करें|
- अब अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में Google Playstore से Chromecast application को डाउनलोड कर इनस्टॉल करें|
- अब अपने टीवी में settings में जाएँ और Chromecast को चुनें| अब अपने फ़ोन में WIFI को चालु करें और क्रोएम्कास्ट से pair कर कनेक्ट करें|
- ऐसा करते ही आपका फ़ोन टीवी से जुड़ जाएगा और आप अपने फ़ोन की स्क्रीन टीवी पर देख सकते हैं|
ऊपर बताई गयी जानकारी के अनुसार आप अपने mobile ko tv se connect कर सकते है | इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट के अन्य मिलते जुलते पोस्ट भी पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|