‘Adobe Lightroom App Kya Hai’ Photo Edit Kaise Kare in Hindi| Technotok

Spread the love
  • Yum

Adobe Lightroom App क्या है, Lightroom App में Photo Edit कैसे करे अगर इसी के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको बताने वाला हु, दोस्तो लगभग सभी लोगो को फ़ोटो क्लिक करना पसंद होता है लेकिन आप अपने मोबाइल या कैमरा से जो फ़ोटो क्लिक करते है

वो साधारण फ़ोटो होती है आप चाहे तो अपनी फोटो को एडिट करके उसे पहले से और अच्छा बना सकते है, अगर आप अपने फोटो को फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करने से पहले उसे photoeditor का यूज़ करके एडिट करते है

तो आपकी फ़ोटो पहले की तुलना काफी जाएदा अच्छी लगने लगती है, लेकिन बहुत से लोग सोचते है कि फ़ोटो एडिट करने के लिए कौनसा बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग अप्प्स है तो मैं आपको बताना चाहूंगा वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से फ़ोटो एडिटिंग अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है, जैसे picsart, snapseed आदि

और इस पोस्ट में आपको adobe के Lightroom App के बारे में बताने वाला हु, वैसे अगर आप कंप्यूटर यूज़ करते है तो photoshop software के बारे में जानते ही होंगे, ये कंप्यूटर में फोटो एडिटिंग के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर है

और लगभग सभी लोग कंप्यूटर में adobe photoshop से ही अपनी फोटो को एडिट करते है, इसी तरह अगर आप भी अपनी फोटो को मोबाइल से एडिट करना चाहते है और उसमे तरह तरह के इफेक्ट्स जोड़ना चाहते है तो adobe lightroom app से ऐसा कर सकते है

इससे आप फ़ोटो को क्रॉप कर सकते है उसके कलर को बदल सकते है फ़ोटो को कलर से black and white भी कर सकते है, ऐसे और भी फीचर इस एप्प में मिलते है जिनका यूज़ करके आप अपनी फ़ोटो को सुंदर बना सकते है।

Lightroom App Kya Hai ? What Is Adobe Lightroom in Hindi

लाइटरूम क्या है, Adobe Lightroom App एक photo editing App है जिससे आप अपनी फ़ोटो को एडिट करके उसे पहले से और जाएदा अच्छा बना सकते है, adobe Lightroom app से आप अपनी किसी भी फ़ोटो को एडिट कर सकते है, और इसमें आपको फ़ोटो को एडिट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलते है, जैसे crop, light, color, detail, profiles, auto जिन्हें आप अपनी फ़ोटो को एडिट करते समय यूज़ कर सकते है,

adobe Lightroom app में आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल तरिके से एडिट कर सकते है, Adobe light room photo capture और photo editing के लिए बेस्ट अप्प है इससे आप अपनी फोटो को कही से भी एडिट कर सकते है इसमें photo editing के लिये बहुत से टूल जैसे healing, crop, profiles, auto, light, color, effects, detail, optics, presets आदि मिलते है

जिनसे आप अपनी फोटो को अच्छे और प्रोफ़ेशनल तरिके से एडिट इर सकते है, lightroom app एक बेस्ट फोटोएडीटिंग अप्प है जिसे लगभग सभी लोग अपने फ़ोटो को एडिट करने के लिए इस्तेमाल करते है वैसे तो और भी photo editing app है लेकिन उनमेसे बहुत से अप्प्स ऐसे है जो सही से काम नही करते है और कुछ पेड अप्प्स भी है,

लेकिन इस lightroom app को आप फ्री में भी यूज़ कर सकते है। जैसा कि इस एप्प के नाम से ही पता चल रहा है कि इस अप्प को यूज़ करके आप अपनी फ़ोटो में लाइट इफ़ेक्ट जोड़ सकते है, यानी कि अगर आपकी फ़ोटो डार्क बैकग्राउंड में है जिसे आप थोड़ा लाइट बैकग्राउंड करना चाहते है

या आपकी फ़ोटो के बैकग्राउंड को डार्क करना चाहते है तो इस एप्प के द्वारा ऐसा कर सकते है। adobe Lightroom App से मोबाइल में लाइटरूम इमेज एडिटर फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्लाउड-आधारित सेवा है।

अपने पूर्ण-रिज़ॉल्यूशन शॉट्स को फिर से सेट करें और दोनों मूल और संपादन हैं जो क्लाउड तक समर्थित हैं, कहीं भी पहुंचने के लिए तैयार हैं इसमे खोज योग्य कीवर्ड स्वचालित रूप से उन फ़ोटो को टैग किए बिना ही लागू होते हैं।

Full Raw HDR कैप्चर मोड वर्तमान में उन उपकरणों पर समर्थित है जिनमें उन्नत प्रसंस्करण और मेमोरी क्षमताएं शामिल हैं उन्नत चित्र संपादक आपको विवरणों को चालाकी करने में मदद करता है। चयनात्मक समायोजन के साथ अपनी छवि पर नियंत्रण रखें।

हीलिंग ब्रश के एक स्पर्श के साथ अपनी तस्वीर से लगभग कुछ भी निकाले, प्रीसेट का उपयोग करके तेजी से पेशेवर फोटो संपादन प्राप्त करें – असीमित अनुकूलन विकल्पों के साथ चित्रों के लिए फ़िल्टर, प्रीसेट फोटो संपादन के हर चरण को दृश्यमान बनाता है

ताकि आप इसे स्वयं करना सीख सकें, और भी अधिक रचनात्मक चित्र संपादक बनें। बस एक क्लिक के साथ पूरी तरह से हर बार अपने पसंदीदा फोटो प्रभाव को फिर से बनाने के लिए प्रीसेट मिलाएं

Adobe Lightroom App Ko Kaise Use Kare ? Aur Chalaye

Adobe lightroom app को कैसे चलाये, लाइटरूम को यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले इसके अप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा, adobe lightroom app एक बहुत ही अच्छा फ़ोटो एडिटिंग अप्प तो है ही कैमरा अप्प भी है ये अनोखा फोन कैमरा नियंत्रण आपकी फोटोग्राफी क्षमता को अनलॉक करता है। एक्सपोज़र, टाइमर, इंस्टेंट प्रीसेट, रॉ और अधिक ऑप्शन इसमें चुन सकते है ।

व्यावसायिक और एचडीआर जैसे कैप्चर मोड के साथ अपनी फोटोग्राफी पर अधिक नियंत्रण कर सकते है और अच्छी फ़ोटो कैप्चर कर सकते है अगर आपके मोबाइल का कैमरा जाएदा मेगापिक्सेल का नही है तो भी इस एप्प को यूज़ करके आप अपने मोबाइल के कैमरा से अच्छे फ़ोटो क्लिक कर सकते है

Adobe Lightroom Ko Download Kaise Kare

adobe lightroom app को अभी तक 100 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है इससे आप lightroom अप्प की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते है। lightroom एप्प को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहां से भी इसे डाउनलोड कर सकते है।

Adobe Lightroom App Se Photo Edit Kaise Kare ?

  • Adobe Lightroom App को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे,फिर यहाँ पर आपको राइट साइड में कैमरा वाला और गैलरी वाला 2 आइकॉन दिखेगे
  • अगर आप अपने मोबाइल कैमरा से lightroom का यूज़ करके अच्छी पिक्चर कैप्चर करना चाहते है तो कैमरा वाले ऑप्शन को चुन सकते है और आप अगर अपने मोबाइल की गैलरी मेसे फ़ोटो चुनना चाहते है तो गैलरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Gallery वाली आइकॉन पर क्लिक करने के बाद ये अप्प आपसे आपकी फ़ोन की मीडिया और फ़ाइल को एक्सेस करने की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे, फिर आप अपने मोबाइल की गैलरी में पहुँच जायेगे यहां पर आपको अपनी सभी पिक्चर दिखेगी जिस भी फ़ोटो को एडिट करना है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करके add वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपकी फ़ोटो यहाँ पर lightroom app में all photos वाले फोल्डर में ऐड हो जाएगी, आपको all photos वाले इस फोल्डर पर क्लिक करना है यहां पर आपको अपने द्वारा ऐड की गई सभी फ़ोटो दिखेगी जिनमेसे जिस भी फ़ोटो को एडिट करना है उस पर क्लिक करदे।
  • फिर आपकी फ़ोटो lightroom app editor में ओपन हो जाएगी यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनका यूज़ करके आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते है।
  1. Selective – इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपनी फोटो में किसी भी पार्ट को सेलेक्ट करके एडजस्ट कर सकते है। ( इस ऑप्शन को यूज़ करने के लिए आपको premium membership लेना होगा)
  2. Healing – अगर आप अपनी फ़ोटो में से किसी भी चीज को रिमूव करना या हटाना चाहते है तो इस ऑप्शन का यूज़ करके ऐसा कर सकते है इस ऑप्शन को भी यूज़ करने के लिए आपको प्रीमियम प्लान लेना होगा।।
  3. Crop – इस ऑप्शन से आप अपनी फ़ोटो को अच्छे स क्रॉप यानि ज़ूम कर सकते है।
  4. Profiles – इसमें आपको बहुत सारे इफेक्ट्स मिल जाते है और black & white effect भी मिलते है जिनसे आप अपनी फोटो को अच्छा बना सकते है।
  5. Auto – इस ऑप्शन से आप अपनी auto adjust कर सकते है।
  6. Light – यहां पर आपको highlight, shadows, whites, black आदि बहुत से ऑप्शन मिलते है जिन्हें यूज़ करके आप अपनी फोटो में light इफ़ेक्ट जोड़ सकते है।
  7. Color – अपनी फोटो के कलर को बदलने के लिए इस ऑप्शन को यूज़ कर सकते है।
  8. Effects – फ़ोटो की texure, clearity को एडिट करने के लिए इस ऑप्शन को यूज़ कर सकते है।
  9. Detail – फ़ोटो को sharp करने के लिए या क्लेयर दिखाने के इस ऑप्शन का प्रयोग करे।
  10. Optics – इससे आप फ़ोटो की obticity को adujust कर सकते है।
  11. Presets – इससे फ़ोटो के कलर को adjust कर सकते है।
  12. Versions – इस ऑप्शन से आप अपनी फोटो के version बना सकते है

इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके आप अपनी किसी भी फ़ोटो को अच्छे से एडिट कर सकते है, और जब आप इन सभी ऑप्शन को यूज़ करके अपनी फ़ोटो को एडिट कर लेंगे तब उसे अपने मोबाइल की गलरीमे सेव करने के लिए यहां पर ऊपर की साइड में share वाले आइकॉन पर क्लिक करदे, और फिर save to device वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

इस तरह आप आसानी से adobe lightroom app से फ़ोटो एडिट करके उसे अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते है।।

Adobe lightroom app क्या है और कैसे काम करता है, इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, फ़ोटो एडिटिंग के लिए अगर आप इंटरनेट पर सर्च करते है तो आपको बहुत से अप्प्स की लिस्ट मिल जाएगी लेकिन कुछ ही अप्प ऐसे है

जिनसे आप सही से और प्रोफेशनल तरीके से अपनी फोटो को एडिट कर सकते है और उन्ही मेसे lightroom app एक है, कुछ लोग अपने फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले उसे एडिट करना पसंद करते है

और इसके लिए वो अपनी फ़ोटो किसी स्टूडियो में या किसी भी पर्सन से एडॉट कराते है और इसका चार्ज भी लगता है लेकिन आओ चाहे तो अपने मोबाइल से ही फ्री में अपनी फोटो को एडिट कर सकते है और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज भी नही देना होगा , lightroom app से अपनी किसी भी फ़ोटो को एडिट काट सकते है।

दोस्तो Mobile se kisi bhi photo ko edit kaise kare, adobe lightroom app kya hai और कैसे यूज़ करे इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।


Spread the love
  • Yum

Leave a Reply

Instagram
error: Content is protected !!