मेरी योगी बाबा जी की सरकार से ये उम्मीद ना थी,,, जो अन्न पैदा कर ता है,,,, उस के साथ, उत्तर प्रदेश पुलिस,, किसानों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार अच्छा नही है।
मेरी योगी बाबा जी की सरकार से ये उम्मीद ना थी,,, जो अन्न पैदा कर ता है,,,, उस के साथ, उत्तर प्रदेश पुलिस,, किसानों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार अच्छा नही है। पुलिस को भी समझना चाहिए अगर किसान अपने खेतों मे काम नही करेगा तो अन्न कहाँ से मिलेगा।,,जय समाज वाद”
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें पुलिस की वर्दी में दो लोग खेत में एक आदमी और औरत को लाठी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया.
इस तरीके से पहले भी भ्रामक खबरें फैलाई गई हैं. कुछ दिनों पहले ऐसे ही एक नाटकीय वीडियो के साथ दावा किया जा रहा था कि एक पुलिसकर्मी ने लोगों को लॉकडाउन तोड़ने से रोक तो उसे पीटा गया.
कैसे की पड़ताल?
तस्वीर को रिवर्स सर्च की मदद से हम ‘BINDAS FILMS’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर पहुंचे. इस चैनल पर हमें एक भोजपुरी कॉमेडी वीडियो मिला जिसका शीर्षक था- “#लॉक-डॉन में गेहूं काटते समय खेत में पहुंच कर पुलिस ने किया जमकर पिटाई फिर देखिए क्या हुआ”. तस्वीर को इसी वीडियो से उठाकर गलत दावे के साथ वायरल कर दिया गया है. इस वीडियो में साफ तौर पर कहा गया है कि ये काल्पनिक है. इस चैनल पर ऐसी कई नाटकीय वीडियो मौजूद हैं.
फैक्ट चेक
फैक्ट चेक: भोजपुरी नाटक से ली गई तस्वीर के सहारे यूपी पुलिस पर हमला
दावा
लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया.
निष्कर्ष
तस्वीर को यूट्यूब पर मौजूद एक भोजपुरी नाटक से लिया गया है. इसका वास्तविकता से कोई नाता नहीं.
तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. इस तस्वीर को यूट्यूब पर मौजूद एक भोजपुरी नाटक से लिया गया है. इसका वास्तविकता से कोई नाता नहीं है. वायरल पोस्ट पर कमेंट करते हुए भी कुछ लोगों ये बात लिखी है कि तस्वीर एक नाटक से उठाई गई है.
इस भ्रामक पोस्ट को सोशल मीडिया काफी शेयर किया जा रहा है. तस्वीर के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है- “मेरी योगी बाबा जी की सरकार से ये उम्मीद ना थी,,, जो अन्न पैदा कर ता है,,,, उस के साथ, उत्तर प्रदेश पुलिस,, किसानों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार अच्छा नही है। पुलिस को भी समझना चाहिए अगर किसान अपने खेतों मे काम नही करेगा तो अन्न कहाँ से मिलेगा।,,जय समाज वाद”