Spain Ke Radio Channel Par Subah Sanskrit Shlok Gaya Jata Hai Fact Check True or Fake | Technotok

Spread the love
  • Yum

Kya Spain Ke Radio Channel Par Subah Sanskrit Shlok Gaya Jata Hai Fact Check True or Fake

ऑक्सफ़ोर्ड की प्रोफ़ेसर को स्पेन में रेडियो पर संस्कृत श्लोक पढ़ने वाली होस्ट बताकर वीडियो शेयर किया

Yeh Video Whatsapp, Facebook and Twitter par Share Kiya Ja Raha Hai

2 मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी महिला को संस्कृत श्लोक गाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है -“स्पेन के रेडियो चैनल में सुबह इसको गाया जाता है.”

राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने 24 मार्च को ये वीडियो ट्वीट किया. (ट्वीट का आर्काइव किया हुआ लिंक) ट्वीट को 1 लाख से ज़्यादा बार देखा और 7,500 बार रीट्वीट किया जा चुका है.

स्पेन के रेडियो चैनल में सुबह इसको गया जाता है

इसी हिन्दी मेसेज के साथ ट्विटर और फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने ये वीडियो शेयर किया है.

फ़ैक्ट चेक

वीडियो को इनविड के ज़रिए की-फ़्रेम में तोड़ा गया. इन्हें गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करते हुए की-वर्ड्स का इस्तेमाल करने पर फ़ेसबुक पेज ‘Gaiea Sanskrit’ मिला. यूट्यूब, स्पॉटिफ़ाय, ऐपल म्यूज़िक और साउन्ड क्लाउड पर इसी नाम वाले कुछ अकाउंट मिले. यूट्यूब पर वीडियो गैलरी चेक करते हुए हमें यही वायरल वीडियो मिला. इसे 9 नवंबर 2019 को अपलोड किया गया था.

फ़ेसबुक पेज के अबाउट सेक्शन में वेबसाइट – gabriellaburnel.com – मिली. डोमेन ऐनालिसिस पोर्टल – डोमेन बिग डेटा – से मालूम हुआ कि ये वेबसाइट पेरिस, फ़्रांस के गेब्रीऐला ब्र्यूनेल के नाम से रजिस्टर है.

एक बार और की-वर्ड सर्च करने पर इंडिया के ब्रिटिश हाई कमीशन के ऑफ़िशियल ट्विटर हैन्डल से 2 मार्च को ट्वीट किया हुआ ब्र्यूनेल का वीडियो मिला.

UK in India🇬🇧🇮🇳

@UKinIndia
🇬🇧& 🇮🇳share a unique cultural #LivingBridge

Listen to @gabriellaburnel who promotes the ancient Indian language of #Sanskrit in 🇬🇧& earned the nickname ‘the Cultural Ambassador of India in the UK’ – her work shows how much 🇬🇧continues to value Indian culture

ऑक्सफ़ोर्ड सेंटर ऑफ़ हिन्दू स्टडीज़ पर ब्र्यूनेल की प्रोफ़ाइल मिली. इस प्रोफ़ाइल के अनुसार, ब्र्यूनेल पिछले कई सालों से लंदन में संस्कृत पढ़ाती है. वे म्यूज़िकल थियेटर लिखने के साथ-साथ अलेक्जेंडर तकनीक भी सिखाती हैं. उनके ट्विटर बायो में लिखा हुआ है -“कॉमेडी लिखने के साथ सॉन्ग/टीचर/संस्कृत की प्रेमी.”

इस तरह वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहा दावा गलत है. राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा द्वारा शेयर किये गए इस ग़लत दावे ने ट्विटर पर लाखों लोगों का विश्वास जीता है.


Spread the love
  • Yum

Leave a Reply

Instagram
error: Content is protected !!