‘राहुल गांधी ने वायनाड में की कोरोना वायरस के मरीजों से मुलाकात’ Fact Check True or Fake| Technotok
फैक्ट चेक: राहुल गांधी ने वायनाड में नहीं की कोरोना वायरस के मरीजों से मुलाकात
Rahul Gandhi Meet Coronavirus Patients in Wayanad
सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कोरोना वायरस के मरीजों से मुलाकात करने पहुंचे. जानिए, आखिर क्या है वायरस पोस्ट की सच्चाई.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुंह पर मास्क लगाए हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में राहुल गांधी किसी अस्पताल में दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कोरोना वायरस के मरीजों से मुलाकात करने पहुंचे.
वायरल हो रही राहुल गांधी की तस्वीर करीब दो साल पुरानी है. राहुल गांधी साल 2017 में राय बरेली एनटीपीसी बॉयलर ब्लास्ट में मारे गए कर्मचारियों के परिजनों व घायल कर्मचारियों से मुलाकात करने जिला अस्पताल पहुंचे थे.
कई मीडिया संस्थानों ने उस समय इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
फिलहाल देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं, कोरोना वायरस के मरीजों को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है, उनसे उनके परिजनों को भी मिलने की इजाजत नहीं है. ऐसे में किसी नेता का उनसे मिलने जाना संभव नहीं है.
फैक्ट चेक
फैक्ट चेक: राहुल गांधी ने वायनाड में नहीं की कोरोना वायरस के मरीजों से मुलाकात
दावा
राहुल गांधी ने वायनाड में की कोरोना वायरस के मरीजों से मुलाकात
निष्कर्ष
वायरल तस्वीर साल 2017 की है.