देखिए ग्रांट रोड लैमिंगटन रोड में क्या हुआ आरके होटल के सामने
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो में दिख रही महिला पुलिसकर्मी को कोरोना नही हुआ
फेसबुक पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देखिए ग्रांट रोड लैमिंगटन रोड में क्या हुआ आरके होटल के सामने”.
वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि “ये मुंबई के ग्रांट रोड इलाके के आरके होटल के नीचे लेडीस पुलिस की ड्यूटी लगी है और उसको कोरोना हो गया है. सांस लेने में प्रॉबलम हो रही है और सारे पुलिसवाले अगल बगल में खड़े हैं लेकिन कोई उसको टच नहीं कर रहा है. काफी देर से वो बहुत परेशान है. जब एक पुलिसवाले के लिए एम्बुलेंस जल्दी नहीं आ रही है तो सोचिए आम आदमी का क्या होगा.”
ये वीडियो फेसबुक के अलावा, यूट्यूब और व्हाट्सएप्प पर भी शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में दिख रही महिला कांस्टेबल की तबीयत खराब जरूर हुई थी, लेकिन उन्हें कोरोना नहीं हुआ है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
मुंबई पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ लोग दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रही महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कांस्टेबल एक दोपहिया वाहन का सहारा लेकर बैठी है. एक दूसरा पुलिस अधिकारी उसे बैठने के लिए एक कुर्सी देता है और बाकी पुलिसकर्मी वहीं सड़क पर दूर दूर खड़े हुए हैं.
वीडियो में दिख रही महिला कांस्टेबल की तबीयत खराब जरूर हुई थी, लेकिन उन्हें कोरोना नहीं हुआ है.
वीडियो 16 मई की रात का
इस वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने संबंधित इलाके के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. मुंबई पुलिस जोन-2 के डिविजनल कमिश्नर ऑफ पुलिस, राजीव जैन ने बताया कि यह वीडियो 16 मई की रात 9 बजे का है. वीडियो में दिख रही महिला पुलिसकर्मी प्रीति सुरेश गवारी हैं.
जैन ने कहा, “ड्यूटी के दौरान महिला कांस्टेबल की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. तुरंत एम्बुलेंस बुलाया गया. वहां मौजूद बाकी पुलिसकर्मियों को भी समझ में नहीं आ रहा था की उसको क्या हुआ है. एम्बुलेंस 15-20 मिनट में आ गई थी. पास के ही प्राइवेट अस्पताल में उसे ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने बताया कि उनमे कोरोना के लक्षण नही है.
उसका ब्लड प्रेशर बहुत कम हो गया था जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हुई थी. फिर भी एहतियात के तौर पर उसका कोरोना टेस्ट किया गया जो कि नेगेटिव आया.”
इसी वीडियो को मुंबई के कुछ लोगों ने पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया था. मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर भी यही जवाब दिया था कि महिला कांस्टेबल को कोरोना नहीं हुआ है.
कोरोना वायरस की वजह से मुंबई में अब तक 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1150 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
निष्कर्ष
पड़ताल से जाहिर है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला पुलिसकर्मी को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है. अचानक तबीयत खराब होने की वजह से महिला कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है.
फैक्ट चेक
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो में दिख रही महिला पुलिसकर्मी को नहीं हुआ कोरोना
दावा
वायरल वीडियो में दिख रही मुंबई पुलिस की महिला कांस्टेबल को हुआ कोरोना.
निष्कर्ष
वीडियो में दिख रही महिला की ब्लड प्रेशर के कारण तबियत खराब हुई थी, लेकिन उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है.