डॉक्टर नरेश त्रेहन का नहीं है कोरोना पर चेतावनी वाला यह ऑडियो फैक्ट चेक | Technotok
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप में नमक और हल्दी के पानी से गरारे करने की सलाह भी दी जा रही है. ऑडियो क्लिप में कहीं पर भी आदमी ने अपना परिचय नहीं दिया, लेकिन इसके साथ जुड़े मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ये संदेश डॉ नरेश त्रेहन का है.
सोशल मीडिया (Whatsapp, Facebook, Twitter) पर मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन के नाम से एक ऑडियो क्लिप खूब वायरल हो रही है. ऑडियो में एक शख्स भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर लोगों को आगाह कर रहा है. विश्व स्वाथ्य संगठन (WHO) से मिली जानकारी का हवाल देते हुए ये शख्स बोल रहा है कि भारत में 27 मार्च से 14 अप्रैल तक का समय बहुत गंभीर है. इस दौरान भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ेगी.
साथ ही वायरल ऑडियो क्लिप में नमक और हल्दी के पानी से गरारे करने की सलाह भी दी जा रही है. ऑडियो क्लिप में कहीं पर भी आदमी ने अपना परिचय नहीं दिया, लेकिन इसके साथ जुड़े मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ये संदेश डॉ नरेश त्रेहन का है.
वायरल ऑडियो क्लिप के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही आवाज डॉ नरेश त्रेहन की नहीं है. इस तरह का कोई संदेश भी डॉ त्रेहन ने नहीं जारी किया है.
मेदांता अस्पताल ने भी ट्विटर पर इस बात का खंडन किया है.
It has come to our knowledge that a WhatsApp audio message is being circulated, which is falsely attributed to Dr. Trehan. This audio message is fake. It is not the voice of Dr. Trehan, nor has he ever said what is said in this audio recording.
ऑडियो क्लिप में गुनगुने पानी में नमक मिलाकर गरारे करने की सलाह भी दी जा रही है. ये घरेलू नुस्खा काफी दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है. लोगों का कहना है कि इससे कोरोना वायरस के असर को खत्म किया जा सकता है. लेकिन अब तक ऐसा कोई अध्ययन सामने नहीं आया है कि इस नुस्खे से कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक किया जा सकता है. कुछ दिनों पहले ही इंडिया टुडे ने इस दावे को खारिज किया था.
फैक्ट चेक
फैक्ट चेक: डॉक्टर नरेश त्रेहन का नहीं है कोरोना पर चेतावनी वाला यह ऑडियो
दावा
कोरोना वायरस को लेकर डॉ नरेश त्रेहन का एक संदेश जिसमें वे देश में आने वाले संकट के बारे बता रहे हैं.
निष्कर्ष
ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही आवाज डॉ नरेश त्रेहन की नहीं है. डॉ त्रेहन ने इस तरह का कोई संदेश नहीं दिया है.