डॉ हर्षवर्धन को लूडो खेलते दिखाती ये तस्वीर फैक्ट चेक | Technotok
फैक्ट चेक: डॉ हर्षवर्धन को लूडो खेलते दिखाती ये तस्वीर है एक साल पुरानी
तस्वीर में डॉ. हर्षवर्धन बिस्तर पर अपनी पत्नी के साथ लूडो खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.
भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. अभी तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक हजार से भी ज्यादा मामले आ चुके हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
तस्वीर में डॉ. हर्षवर्धन बिस्तर पर अपनी पत्नी के साथ लूडो खेलते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि एक तरफ जनता कोरोना से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ देश के स्वास्थ्य मंत्री लूडो खेलने में व्यस्त हैं. वायरल तस्वीर को हाल फिलहाल का मानकर लोग डॉ. हर्षवर्धन की खूब आलोचना कर रहे हैं.
Fact Check
तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये तस्वीर पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय ली गई थी.
इस तस्वीर को फेसबुक (Facebook, Twitter, Whatsapp) पर गलत दावे के साथ खूब शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर कुछ वैरिफाइड अकाउंट से भी इस तस्वीर को शेयर किया गया है.
इस बीच हेल्थ मिनिस्टर डॉ हर्षवर्धन फुल फॉर्म में हैं। शानदार खेल दिखाते हुए,लूडो में लगातार 12वीं बाजी जीती।
इस शानदार जीत के लिए #बधाई !! मिनिस्टर हो तो ऐसा हो!
पड़ताल करने पर हमें ये तस्वीर द ट्रिब्यून की एक खबर में मिली. खबर के मुताबिक, ये तस्वीर मई 2019 में ली गई थी जब दिल्ली में मतदान खत्म हो गए थे और नेता और अपने घरों में थकान मिटा रहे थे.
यहां पर ये बात साफ हो जाती है कि ये तस्वीर लगभग एक साल पुरानी है और इसका कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं.
दावा
कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन लूडो खेलने में व्यस्त हैं
निष्कर्ष
ये तस्वीर लगभग एक साल पुरानी है और इसका कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं.