Did Italy Doctor Couple Kiss and Died to Coronavirus Fact Check | Technotok
Technotok : Italy Ke Doctor Couple is affected with Corona Virus. So, They decided to kiss and die after half an hour. Is it true? Fact Check
ये तस्वीर इटली के संक्रमित डॉक्टर कपल की नहीं बल्कि बार्सिलोना एयरपोर्ट की है
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने एक कपल की तस्वीर पोस्ट की है. दोनों ने एक दूसरे को पकड़ा हुआ है. दोनों ने मेडिकल मास्क्स पहने हुए हैं. हालांकि, मास्क्स ने उनके मुंह को नहीं ढंका है और तस्वीर को देखने से लगता है कि दोनों एक दूसरे को किस करने जा रहे हैं.
इटली के यह दोनों पति पत्नी डॉ है और दोनों ने दिन रात लग कर 134 मरोजो को बचाया
लेकिन खुद 8 वे दिन कोरोना वायरस से बीमार हो गए और अलग अलग कमरे में शिफ्ट कर दिए गए
जब दोनों मिया बीवी डाक्टर को लगा कि हम बच नहीं पाएंगे
दोनों हॉस्पिटल के लांज में,खड़े होकर मुहब्बत भरी नज़रों से एक
Kya Patna Ki Masjid Se 50 Chinese Mile
Kya Azim Prem ji ne 50,000 Dollars Donate Kiye Hai Due to Coronavirus
फ़ैक्ट चेक
जब हमने सर्च किया तो हमें मालूम पड़ा कि ये तस्वीर असोसिएटेड प्रेस के लिए इस तस्वीर को एमिलियो मोरेनाती ने 12 मार्च 2020 को खींचा था. कैप्शन में लिखा हुआ है, “इस तस्वीर में एक पुरुष और एक महिला बार्सिलोना एयरपोर्ट पर 12 मार्च 2020 को किस करते हुए.”
ये तस्वीर कई मीडिया आउटलेट्स ने इस्तेमाल की थी. इसमें शिकागो ट्रिब्यून, बॉस्टन ग्लोब और फ़ॉक्स ट्रिब्यून इसमें प्रमुख नाम हैं.
इस तरह से सोशल मीडिया पर जिस दावे के साथ ये तस्वीर चल रही है, वो ग़लत है और बेबुनियाद है.